Jammu and Kashmir : कश्मीर के नौजवानों को अब क्रिकेट में आगे बढ़ने का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने श्रीनगर में एक नई क्रिकेट लीग की शुरुआत की है, जिसका नाम है एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग (E.V.C.L.). उन्होंने बताया कि यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर ट्रेनिंग पाने का शानदार मंच देगी.
श्रीनगर के होटल रेडिसन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पठान ने कहा कि कश्मीर के लड़कों में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जुनून है, लेकिन अवसर और सुविधाओं की कमी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद देखा है कि कुपवाड़ा और बारामूला जैसे इलाकों में कई युवा तेज गेंदबाज और खिलाड़ी हैं, जिनमें काफी टैलेंट है.
पठान ने कहा कि E.V.C.L. सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ऐसा मंच होगा जो खिलाड़ियों की जिंदगी बदल सकता है. इसमें नए और अनुभवी घरेलू खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने बताया कि यह लीग सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के युवाओं के लिए भी फायदेमंद होगी. साथ ही पठान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कश्मीर में अब भी कई जगह मैटिंग विकेट पर क्रिकेट खेला जाता है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए टर्फ विकेट जरूरी हैं.
पठान ने महिला क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर की लड़कियां भी अब क्रिकेट में आगे आ रही हैं और यह बहुत ही प्रेरणादायक है.
गौरतलब है कि इरफान पठान पहले भी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ काम कर चुके हैं और उन्होंने कई युवाओं को प्रशिक्षित किया है.
अब इस नई लीग से उम्मीद की जा रही है कि यह कश्मीर के क्रिकेट प्रेमी युवाओं के सपनों को उड़ान देगी.