Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के सरकारी स्कूलो में मिड डे मील बनाने वाले कुक 1000 रूपए तनख्वाह पर काम करने को मजबूर हैं. पिछले 10 साल से ज़्यादा वक़्त से ये वर्कर्स इनती कम सैलरी पर काम कर रहे हैं.
हालांकि, मुल्कभर के स्कूलों में मिड डे मील स्कीम चलाई जाने वाली स्कीम में हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी पीएम पोर्शन डिविजन की तरफ़ से बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की रक़म को बढ़ाया गया है, जोकि 1 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएगा.
इस आर्डर के तहत बाल वाटिका और प्राइमरी क्लासों के बच्चों की मिड डे मील रक़म 0.74 और अपर प्राइमरी क्लासों के बच्चों की रक़म 1.12 रूपेश बढ़ाई गई है. और इसको लेकर केंद्री की मोदी सरकार 90 फ़ीसद जबकि राज्य सरकार 10 फ़ीसद चार्ज बर्दाश्त करेगी. लेकिन इन सबके बावजूद मिड डे मील वर्कर्स यानी कुक को कोई फ़ायदा नहीं मिल रहा है. जिससे इन कुक में नाराज़गी है...