Jammu and Kashmir : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी हुकूमत में आती है तो घोषणा पत्र के मुताबिक तमाम वादों को मरहलावार तरीके से पूरा किया जाएगा.
श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए विकास रसूल ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र अवाम की मंशा के मुताबिक होगा और उसमें अवामी मुद्दों और समस्याओं को तरजीह दी जाएगी. इस हवाले से कश्मीर में सैफुद्दीन सोज की अध्यक्षता में मैनिफेस्टो सब कमेटी तश्कील दी गई है. जिसका को-चेयरमैन सीनियर नायब सद्र गुलाम नबी मोंगा को बनाया गया है .
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि गुलाम नबी मोंगा की निगरानी में पार्टी के मेम्बरान कश्मीर के सभी दस जिलों का दौरा कर आम लोगों से मुलाकात करेंगे. पार्टी की तरफ से इसके लिए मोबाइल और व्हॉट्सअप नंबर भी जारी किया जाएगा.
इसके अलावा अवाम के मुद्दे जानने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा . विकार रसूल ने कहा कि अगले 15 दिनों में ये अमल शुरू कर दिया जाएगा .
आपको बता दें कि एक दिन पहले जम्मू में भी विकार रसूल ने इसी तरह की कमेटी तश्कील करने का एलान किया था . कमेटी के मेम्बरान हर जिले में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनके मसायल और मुद्दों की जानकारी लेंगे.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी असेंबली इलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से वक्त पर असेंबली चुनाव कराने के साथ ही स्टेटहुड की बहाली का मुतालबा किया.