Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी से रेलवे, सड़क और हवाई सफर पर असर हुआ है. कड़ाके की ठंड के बीच, रेल गाड़ियां लेट हैं तो कई फ्लाईट्स को रद्द कर दिया गया है. वहीं, सड़कों पर फिसलन के चलते बनिहाल-काजीगुड फोरलेन टनल को बंद कर दिया गया है. ऐसे में, बर्फबारी की हर अपडेट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी लगातार नजरे बनाएं हुए हैं.
बता दें कि खराब मौसम के चलते घाटी में फ्लाइट सर्विस भी मुतास्सिर है. बीते शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. आज सुबह भी कोई फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई और न ही बाहर से कोई फ्लाइट आई.
उधर दिल्ली से, श्रीनगर जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि मौसम में बेहतरी आने के बाद ही फ्लाइट्स के आने जाने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
प्रशासन की तरफ से मुसाफिरों से कहा गया है कि फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकले. ऐसे में, बर्फबारी के सबब कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी का एग्जाम शेड्यूल भी प्रभावित हुआ है...
गांदरबल पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला
घाटी में, बर्फबारी के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने बर्फबारी के बीच मक़ामी लोगों की पेराशनी को जानने की कोशिश की.
इस बीच उन्होंने ज़िले के कई इलाक़ों में बिजली की सप्लाई का जायज़ा लिया और कहा कि आज शाम तक सभी इलाक़ों में बिजली आ जाएगी. वहीं इस दौरान उन्होंने डीसी दफ्तर और गंदेरबल जिला अस्पताल का भी दौरा किया. उन्होंने अस्पताल के मुलाज़मीन, मरीज़ों और उनके परिवार वालों से बातचीत की और सहूलियात का जायज़ा लिया...
प्रशासन भी कर रहा काम
सड़कों पर बर्फ जमा हो जाने से फिसलन बढ़ गई है. जिससे, गाड़ियों के आने-जाने की समस्या पैदा होने लगी है. ऐसे में, निगम प्रशासन और बीआरओ प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का भी काम लगातार जारी है....