Jammu and Kashmir : चरार ए शरीफ में बुधवार को मशहूर सूफी बुजुर्ग शेख नूरूद्दीन नूरानी रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स पूरे हर्ष-ओ-उल्लास से मनाया गया. वहीं उर्स में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी पहुंचे.
शेख नूरूद्दीन नूरानी के उर्स में पहुंचकर उमर अब्दुल्ला ने मज़ार पर चादर चढ़ाई साथ ही पूरे जम्मू कश्मीर की अमन की दुआएं मांगी.
शेख उल आलम के नाम से मशहूर शेख नूरूद्दीन नरूरानी को नंद ऋषि सिलसिला का बानी भी कहा जाता है. बडगाम जिले के चरार ए शरीफ में स्थित इस दरगाह का शुमार जम्मू कश्मीर के ऐतिहासिक पूजास्थल में होता है. उर्स में जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरी रियासतों से भी बड़ी तादाद में आए अकीदतमंदों ने शिरकत की.
मुसलमानों के अलावा, अन्य धर्म के लोग में उर्स में शामिल होते हैं. उर्स के मद्देनजर इंतेजामिया और वक्फ बोर्ड की ओर से अकीदतमंदों की सहूलियत के लिए हर तरह के इंतेजामात किए गए थे.