Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बॉर्डर वाले इलाको में मेडिकल का बुनियादी ढ़ांचा मजबूत कर गांव में रहने वाले लोगों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने में नई हेल्थ पॉलिसी बेहद कारगर साबित होगी.
SKICC में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान, सेलेक्टेट मेडिकल ऑफिसर को तकर्रूरीनामा सौंपेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देही इलाको की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हेल्थ पॉलिसी से एक बड़ी आबादी को फायदा पहुंचेगा. उन्होने कहा कि बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है कि सीएचसी, पीएचसी और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और मेडिकल सेक्टर की खाली पोस्ट को पुर किया जाए.
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने अपॉइंटमेंट लेटर पाने वाले मेडिकल ऑफिसर को मुबारकबाद देते हुए, AIIMS कश्मीर प्रोजेक्ट के भी जल्द पूरा होने की उम्मीद जाहिर की.
आपको बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 325 मेडिकल ऑफिसर की ज्वॉइनिंग हुई, जिनमें से 25 को तकरीब के दौरान अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा गया. तकरीब में उमर अब्दुल्ला के अलावा नायब वजीर आला सुरिंदर चौधरी, वजीर ए सेहत सकीना इट्टू , श्रीनगर के लोकसभा रूक्न सैयद रूहुल्ला मेहदी और सीएम के मुशीर नासिर असलम वानी समेत हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर अहलकार भी शामिल हुए.
इस मौके पर हेल्थ मिनिस्टर सकीना इटू और रूक्न पार्लियामेंट आगा रूहुल्लाह मेहदी ने भी डॉक्टर्स को मुबारकबाद दी और उम्मीद जाहिर की है कि वो पूरी दयानतदारी से अपने फरायज़ की अदायगी करेंगे.