Counting Prepartion : चीफ इलेक्शन ऑफिसर PK पौल ने कहा - काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 07, 2024, 06:30 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन की कल काउंटिंग है. इसको लेकर इंतज़ामिया की तरफ़ से सभी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के चीफ़ इलेक्शन अफ़सर (CEO) पीके पौल ने गांदरबल का दौरा किया और काउंटिंग सेंटर पर सभी तरह की तैयारियों का जायज़ा लिया. 

इस मौक़े पर ज़िला इलेक्शन अफ़सर शयामबीर भी उनके साथ मौजूद रहे. साथ ही, चीफ़ इलेक्शन अफ़सर ने अफ़सरान के साथ मीटिंग भी की और काउंटिंग को लेकर लॉ एंड ऑर्डर, सेक्योरिटी, ट्रांसपोर्ट और पार्किंग मैनेजमेंट सभी इंतज़ामात पर ज़ोर दिया. 

इसके इलावा, उन्होंने सभी अफ़सरान को इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइन के मुताबिक़ सभी इंतज़ाम मुकम्मल करने पर ज़ोर दिया. इस दौरान मीडिया और आम लोगों के लिए भी काउंटिंग सेंटर के बाहर ख़ास इंतज़ाम किए जाएंगे...