Jammu And Kashmir : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उन्होंने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आयोजन को लेकर खुलासे किए हैं. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम जल्द से जल्द चुनाव आयोजन की तैयारी में हैं. इसको लेकर आयोग ने कई सियासी पार्टियों से मुलाक़ात की है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि घाटी की मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत सफल रही है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग की तारीफ की है. साथ ही, सभी राजनीतिक दलों ने घाटी में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आयोग ने घाटी में सुरक्षा के मौजूदा हालात और सुरक्षा इंतेजाम को लेकर भी चर्चा की है.
गौरतलब है कि CEC राजीव कुमार ने कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में घाटी की जनता ने रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि घाटी की जनता में लोकतंत्र के प्रति भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि लोगों का चुनाव में हिस्सा लेना एक अच्छा संकेत है. जम्मू कश्मीर की औरतों और बुज़ुर्गों ने भी बड़ी तादाद में हिस्सा लिया.
घाटी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजीव कुमार ने कहा, घाटी में पूरे अमन और चैन के साथ चुनाव का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही, सभी पार्टियों को ज़रूरत के हिसाब से सिक्योरिटी दी जाएगी. साथ ही, चुनाव आयोजन मे सभी पोलिंग स्टेशन 2 किलोमीटर के अंदर होंगे. चुनाव से पहले बॉर्डर इलाकों में खास नज़र रखी जाएगी.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि घाटी में सुरक्षा हालातों को ध्यान में रखते हुए, चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा...