Jammu and Kashmir : विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं. इस दौरान, उनके साथ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और एसएस संधु भी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि इलेक्शन कमीशन की ये टीम 8 से 10 अगस्त तक जम्मू कश्मीर में रहेगी. इस दौरान, इलेक्शन कमीशन की टीम सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ ही चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, जिला इलेक्शन ऑफिसर और एसएसपी के अलावा सिक्योरिटी फोर्से के सीनियर अफसरान के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों का जाएज़ा लेंगे.
वहीं, 8 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा श्रीनगर में सभी अहम सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात कर चुनाव के संबंधित उनकी राय लेगा. 10 अगस्त को इलेक्शन कमीशन की टीम जम्मू पहुंचेगी. यहां, अलग-अलग सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ उसकी मीटिंग होंगी. मीटिंग के बाद चीफ इलेक्शन कमिश्नर प्रेस से भी बात करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अगर माहौल साजगार रहे तो डेढ़ माह के अंतराल में पांच चरणों में असेंबली चुनाव कराए जाएंगे. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में असेंबली इलेक्शन हुए थे. जम्मू कश्मीर में कुल 90 असेंबली सीट हैं जिनमें कश्मीर में 47 और जम्मू रीजन में 33 सीटें हैं.