Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आपको बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग आज जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों का एलान करेगा.
चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान घाटी में शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनाव काफी अहम हैं. चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी ने लोकतंत्र के जीवित होने का उदाहरण पेश किया है. जिससे कश्मीर की ओर से दुनिया में एक खास संदेश गया है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में घाटी की कुल 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. जिनमें 43 सीटें जम्मू और 47 सीटें कश्मीर में हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं.
वहीं, चीफ इलकेश्न कमिश्नर ने कहा कि घाटी की जनता जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा के समाप्त होने के बाद चनाव आयोजित किए जाएंगे.