Jammu and Kashmir : 29 जून से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा से पहले BRO ने यात्रा के रूट पर आने वाली सड़कों को तकरीबन दुरुस्त कर लिया है.
बता दें कि बालटाल की ओर से अमरनाथ गुफा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सारे इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं. जहां-जहां कमी रह गई है उन्हें पूरा किया जा रहा है. बीते रविवार को पवित्र गुफा क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई है. हालांकि पवित्र शिवलिंग पर भी गर्मी का असर देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा इस हफ्ते शनिवार 29 जून को बालटाल और पहलगाम दोनों तरफ से शुरू होने जा रही है. पवित्र गुफा और यात्रा के दौरान कई लंगर लगाए गए हैं. बाकी इंतज़ामों को भी आख़िरी रूप दिया जा रहा है.
आपको बता दें, तीर्थयात्रा के सुचारु संचालन के लिए इस साल BRO ने यात्रा के मार्ग को चौड़ा किया है. 29 जून से अमरनाथ य़ात्रा शुरू हो रही है. यात्रा से दो दिन पहले तक रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी होगा, यानी 26 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वहीं, जम्मू शहर में पांच तत्काल रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां आधार कार्ड दिखाने के बाद ही रजिस्ट्रेशन होगा. मौके पर ही मेडिकल जांच कराई जाएगी.
प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन को लेकर साफ कर दिया है कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन होगा. यात्रा पर आने वाले सभी साधु-संतों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड रोज़ाना दोनों यात्रा मार्ग से 10-10 हज़ार अक़ीदतमंदों को ही जाने की मंज़ूरी देगा.