Assembly Election : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर विचार शुरू !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 02, 2024, 05:52 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा (BJP) की प्रदेश स्तरीय कमान में बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कॉस्ट इक्वेशन और अवामी मकबूलियत और सियासी असर रसूख़ को ध्यान में रखते हुए, आला कमान कई नामों पर ग़ौर खौज़ कर रही है. 

सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष के लिए पिछड़ी जाति और राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले सूबे के कई प्रभावशाली नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है .ऐसे में, प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को ध्यान में रखते हुए, 5-6 जुलाई को पार्टी एक मीटिंग आयोजित कर सकती है. 

आपको बता दें कि भाजपा के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना साल 2018 से अपने ओहदे पर कायम हैं. इससे पहले जुगल किशोर शर्मा और सत शर्मा इस ओहदे पर रहें है. 

इसके अलावा, साल 2012 से ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद ब्राह्मण बिरादरी के पास रहा है . बता दें कि इस बार, जुगल किशोर शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जम्मू और उधमपुर में जीत हासिल करने के बावजूद पार्टी को पड़ने वाले वोटों में काफी गिरावट आई है. सूत्रों के मुबातिक पार्टी के सीनियर लीडरान का मानना है कि असेंबली चुनाव में बेहतर नतीजा हांसिल करने के लिए तंजीमी सतह पर बड़े बदलाव की जरूरत है.