Amarnath Yatra 2024 : कड़ी सिक्योरिटी के बीच अमरनाथ यात्रा जारी, हाई-टेक कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 15, 2024, 12:29 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा सबसे मुश्किल तीर्थ यात्राओं में से एक है, इसलिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू को आसान बनाने के लिए काम किया जा रहा है. 


जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने के लिए हाई-टेक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थानपित करने का ऑर्डर दिया था. कमांड कंट्रोल सेंटर में यात्रा से जुड़े करीब 27 सरकारी महकमों के तकरीबन 60 कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. 

हाई-टेक कमांड कंट्रोल सेंटर में काम करने वाले डिपार्टमेंच में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, हेल्थ, पीएचई, पीडीडी, दूरसंचार और कई दूसरे महकमे शामिल हैं. बेस कैंप से लेकर गुफ़ा तक के पूरे रूट पर करीब 17 पीटीजेड हाई डेफिनिशन 360-डिग्री व्यू कैमरे लगाए गए हैं.. बालटाल और चंदनवारी बेस कैंप दोनों से ही अहम जगहों पर दर्जनों स्टिक कैमरे लगाए गए हैं ..