Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा को देखते हुए आर्मी ने बनाए अस्पताल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 12, 2024, 07:14 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए भी सरकार की तरफ से खास ध्यान रखा जाता है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अलावा आर्मी की तरफ से  यात्रा रूट पर जगह जगह अस्पताल , मेडिकल सेंटर कायम किए जाते हैं. इसी के तहत हेल्थ एंड मेकिडकल एजुकेशन सेक्रेटरी की हिदायत पर बुधवार को डायरेक्ट हेल्थ सर्विस कश्मीर की ओर से श्रीनगर के बेमिना में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग बुलाई गई. 

इस मीटिंग में इस हवाले से की जा रही तैयारियों का जाएज़ा लिया गया. मीटिंग में हेल्थ मोहकमे के अफसरान के अलावा दीगर स्टेक होल्डर्स भी शामिल हुए. मीटिंग के दौरान पावर प्वाइंट के जरिए यात्रियों के सेहत की देखभाल के लिए की गई तैयारियों पर तफ्सील से रौशनी डाली गई. 

ऐसे में, डायरेक्टर हेल्थ कश्मीर डॉक्टर मुश्ताक राथर ने सभी स्टेक होल्डर्स को आपसी तालमेल के साथ करने की हिदायत दी. मीटिंग में आर्मी के मेडिकल कॉर्प्स और कमांड बेस हॉस्पिटल के इंचार्ज के अलावा अनंतनाग और गांदरबल के  सीएमओ , मेडिकल सुपरिटेंडेंट , SKIMS के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंड , एसएसबी, आईटीबीपी , एसडीआरएफ और यात्रा के नोडल ऑफिसर भी मौजूद थे.