Amarnath Yatra 2024 : 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने शुरू की तैयारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 29, 2024, 07:10 PM IST

Jammu and Kashmir : 29 जून से शुरू होने जा रही सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत लॉजिस्टिक सपोर्ट, सिक्योरिटी और रास्ते में यात्रियों के ठहरने, खाने पीने और अन्य जरूरी चीजों की सुविधा की जा रही है. 

गौरतलब है कि लेबर डिपार्टमेंट ने यात्रियों की मदद करने वाले स्थानीय मजदूरों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से छह बेस हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं. इनमें बालटाल और चंदनवाड़ी में सौ बेड का हॉस्पिटल भी शामिल है. इसके अलावा दोनों रूट पर 55 मेडिकल सेंटर्स भी बनाए जाएंगे. 

वहीं, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की ओर से रास्तों से बर्फ हटाने का काम तकरीबन पूरा कर लिया है. बीते दिनों गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर सिंह ने बालटाल का दौरा कर तमाम तैयारियों का जाएज़ा लिया. हाई लेवल मीटिंग में SSP, ADDC, SDM कंगन, जलशक्ति, पावर कारपोरेशन और RDD के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर्स (EE) शामिल हुए. 

इस दौरान, डिप्टी कमिश्नर ने सभी डिपार्टमेंट्स को तय वक्त में सभी तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी. बता दें कि पचास दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान शिव भक्त 12 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा का दर्शन करते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए यात्रा 48 किलोमीटर लंबे रवायती नुनवान पहलगाम या फिर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल रूट का इस्तेमाल करते हैं ..