Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा देने की मांग और एलजी की शक्तियों का विरोध करते हुए, गुरूवार को ऑल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा ने एक धरना प्रदर्शन किया .
बता दें कि शहीदी चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने नारेबाज़ी करते हुए बीजेपी सरकार और एलजी इंतज़ामिया पर निशाना साधा. नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो चुकी है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को एक तरह से सरकार ने डी ग्रेड किया है. जम्मू कश्मीर के रियासत के दर्जे को छीनना लोगों के हक़ में नहीं है. ऐसे में, ऑल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा ने सरकार से जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर का रियासत का दर्जा बहाल करने की मांग की है. इसके अलावा बेरोज़गारी, महंगाई समेत दीगर मुद्दों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.