Jammu and Kashmir : कश्मीर में बिजली सारफीन और सोलन पैनल लगाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, पीएम सूर्या घर स्कीम के तहत कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेट (KPDCL) ने सोलर पैनल के लिए दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोत्तरी का एलान किया है.
KPDCL की ओर से जारी बयान में तीन किलोवाट रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालों को 60 फीसद तक सब्सिडी मिला करेगी. इसकी कुल लागत 1.59 हजार रूपये है. जिसमें 94800 रूपये की सब्सिडी मिलेगी. इससे पहले 85800 रूपये की सब्सिडी मिलती थी. इसी तरह एक और दो किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर तीन और 6 हजार की मजीद सब्सिडी मिलेगी.
कारपोरेशन ने कश्मीर में हर साल एक हजार रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट रखा है. इसके अलावा, कारपोरेशन ने पावर एमनेस्टी स्कीम के तहत बकाये रुपये की अदायगी के लिए, लेट पेमेंट सरचार्ज में रिआयत देने का भी एलान किया.
गौरतलब है कि इस स्कीम से कश्मीर के एक लाख पांच हजार कस्टमर को फायदा होगा. ٖबता दें कि 31 मार्च 2025 तक एक मुश्त या किस्तों में बकाया अदा करने वाले साफरीन के लिए कारपोरेशन. पहले ही असल बकाया रकम के सूद में रिआयत का एलान कर चुका है.