Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है. 'आप' ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा, जम्मू कश्मीर विधानसभा को लेकर सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पुलवामा से फयाज़ अहमद सोफी, राजपोरा से मुदस्सिर हसन, डोरू से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा वेस्ट से यासिफ शफी मट्टो, बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को उम्मीदवार के तौर पर चुना गया.
वहीं, AAP के स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन मरहलों में चुनाव होंगे. पहला मरहला 18 सितंबर, दूसरा मरहला 25 सितंबर और तीसरा मरहला 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे...