Polling in Srinagar : असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में श्रीनगर में वोटिंग रफ्तार बदस्तूर धीमी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 25, 2024, 07:15 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव के दूसरे फेज के दौरान, श्रीनगर में वोटिंग की रफ्तार बदस्तूर धीमी बनी हुई है. सबसे कम वोटिंग हब्बाकदल असेंबली हल्के में दर्ज की गई. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम फिरदौस और पीडीपी आरिफ लाइग्रू के बीच मुकाबला कांटे का है.

हब्बाकदल असेंबली हल्के में शाम 5 बजे तक सिर्फ15.80 % वोटिंग हुई. खान्यार, चन्नापोरा और लाल चौक में 5 बजे तक 20 से 30 फीसद के दरमियान वोटिंग रिकॉर्ड की गई. जहां, खान्यार में 24.00 %, चन्नापोरा में 26.95% और लाल चौक में 30.44 % वोटिंग हुई. 

बता दें कि खान्यार से अली मोहम्मद सगार और चन्नापोरा से अल्ताफ बुखारी उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा वोटिंग ईदगाह असेंबली हल्के में हुई. यहां शाम 5 बजे तक 34.65% वोटर्स अपना वोट डाल चुके थे. 

इसके अलावा सेंट्रल शॉल्टेंग, हजरतबल और जदीबल में भी वोटिंग रफ्तार बढ़ी है. 5 बजे तक यहां तकरीबन 30 फीसद वोटिंग हो चुकी है. सेंट्रल शॉल्टेंग में 29.09%, हजरतबल में 30.24% और जदीबल में 28.36% वोटिंग दर्ज की गई.