Pollen Allergy : शोपियां में रसियन चिनार से लोगों को रही पोलेन एलर्जी, सरकार से पेड़ काटने की अपील...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 01, 2024, 11:34 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रसियन (Russian) चिनार के पेड़ों से गिरने वाले पोलेन से लोग परेशान हैं. जिले के अलग-अलग इलाकों में रूसी चिनार के पेड़ों की मादा प्रजातियों के पोलेन से लोग पोलेन एलर्जी (Pollen Allergy) से जूझ रहे हैं.

शोपियां जिले के मनिहाल गांव के बाशिंदों ने बताया कि रसियन चिनार से गिरने वाले हानिकारक पराग (Pollen) लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं. जिससे लोगों को संक्रमण और एलर्जी हो रही है.

ऐसे में, गांव के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि जिन भी इलाकों में रसियन चिनार के पेड़ हैं, उन इलाकों में पोलेन से जुड़ी समस्या फैल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इलके के बच्चों और अस्थमा के मरीजों को हवा में फैले पोने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

गांव के एक अन्य निवासी ने कहा कि इन चिनार के पेड़ों से निकलने वाले रूई जैसा पदार्थ (Pollen) हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे हैं. खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर इसके सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. पेलेन के कारण लोगों से स्वांस संबंधी समस्याएं हो रही हैं. 

इसके अलावा, जिले के स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से भी अपील की है, पोलेन एलर्जी पैदा करने वाले रसियन चिनार के पेड़ों को बैंक ऑर्डर जारी कर काटने का आदेश देना चाहिए.