Awareness Program : शोपियां के हरमैन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 13, 2024, 04:18 PM IST

Jammu and Kashmir : स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए, शोपियां में ग्रामीण विकास विभाग (RDD) ने जिले के हरमैन क्षेत्र में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले इस कार्यक्रम आयोजन किया गया. बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन, भारत सरकार द्वारा देश भर में खुले में शौच को खत्म करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने के लिए शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. 

वहीं, इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और छात्रों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने स्वच्छता के महत्व, उचित अपशिष्ट निपटान तकनीकों और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के स्वास्थ्य लाभों को जाना. 

गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान, हरमैन के खंड विकास अधिकारी (BDO) आसिफ अली ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर जोर दिया. साथ ही, लोगों को कूड़े को ठीक तरह से अलग-अलग करने, रिसाईकिलिंग और खुले में शौच को रोकने जैसी आदतों के लिए प्रोत्साहित किया.