Jammu and Kashmir : शोपियां तहसील कार्यालय ने प्रशासनिक सेवाओं में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. दरअसल, जिला प्रशासन ने बीते एक साल में तकरीबन 40,000 निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. और अब, प्रशासनिक कार्यालय ने आवेदन जमा करने के 48 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की है.
वहीं, शोपियां जिले के तहसीलदार, अंजुम बशीर खान ने बताया कि इस पहल का मकसद निवासियों को वक्त पर सर्विस मुहैया करना है. इससे गैरजरूरी वेटिंग कम होगी. उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया कि यदि उन्हें निर्धारित दो दिनों में प्रमाण पत्र नहीं मिलता है, तो वे तुरंत कार्यालय से संपर्क करें.
यह कदम छात्रों, नौकरी चाहने वालों और विभिन्न उद्देश्यों के लिए आधिकारिक दस्तावेज़ों की आवश्यकता रखने वाले निवासियों के लिए लाभदायक है. इससे प्रक्रिया सुगम और सुलभ होगी. जनता ने इस पहल का स्वागत किया है, इसे उत्तरदायी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है.