Snowfall in Kashmir : शोपियां में बर्फबारी के बाद सेब किसानों में खुशी की लहर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 21, 2025, 02:15 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां में लंबे अरसे से सूखे की मार झेल रहे किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर आई है. दक्षिण कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी ने खेतों और बागों को नई जिंदगी दे दी है. बागवानी क्षेत्र से जुड़े किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.  

सूखे ने बढ़ाई थी चिंता   

पिछले कुछ महीनों से बर्फबारी न होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी. खासकर शोपियां और अन्य सेब उत्पादक इलाकों में पानी की कमी, कीटों का बढ़ता प्रकोप और आवश्यक ठंडे घंटों की कमी से फसलों पर बुरा असर पड़ रहा था. किसानों को डर था कि अगर यही हाल रहा, तो इस साल सेब उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.  

किसानों को राहत, उम्मीदों को मिला सहारा 
  
स्थानीय किसानों ने बर्फबारी को राहत बताते हुए कहा, "सेब के बागों के लिए बर्फबारी बहुत जरूरी होती है. इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और जल स्रोत रिचार्ज होते हैं. बर्फबारी न होने से पेड़ कमजोर हो जाते हैं और उत्पादन प्रभावित होता है. लेकिन आज की बर्फबारी ने हमारी उम्मीदें जगा दी हैं."   

सरकार से मदद की अपील
  
हालांकि किसानों को इस बर्फबारी से राहत जरूर मिली है, लेकिन वे चाहते हैं कि सरकार बागवानी क्षेत्र को अधिक सहयोग दे. वे बेहतर सिंचाई सुविधाएं, कीट नियंत्रण के उपाय और मौसम से जुड़ी मदद की मांग कर रहे हैं.  

भविष्य के लिए उम्मीद
  
वहीं, इस ताजा बर्फबारी के साथ ही किसान एक अच्छे कृषि वर्ष की उम्मीद कर रहे हैं. अब उनकी निगाहें प्रकृति के साथ-साथ प्रशासन पर भी टिकी हैं, ताकि आने वाले दिनों में उनकी मेहनत रंग ला सके.