Breaking News : शोपियां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमात-ए-इस्लामी सदस्यों के घरों पर छापेमारी जारी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 27, 2025, 01:39 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में कई जगहों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के खिलाफ की जा रही है.

UAPA के तहत हो रही जांच

आपको बता दें कि यह छापेमारी गैरकानूनी गतिविधि (Prevention) एक्ट (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच का हिस्सा है. पुलिस अलगाववादी संगठनों और पूर्व हुर्रियत नेताओं से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ले रही है.

देशविरोधी नेटवर्क पर शिकंजा

सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन उन नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है, जो राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस को इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना है.

शहर में बढ़ी हलचल, सिक्योरिटी टाइट

वहीं, शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस टीमों ने संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ा दी है.

जांच जारी, जल्द और खुलासे संभव

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन अभी जारी है और आगे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है...

अपडेट जारी है...