Drug Disposal : शोपियां पुलिस ने खत्म की करोड़ों की नशीली सामग्री !

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 06, 2025, 03:02 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के नशीली पदार्थों को नष्ट किया. यह कार्रवाई नशीली दवाओं की तस्करी पर काबू पाने के लिए की गई है. पुलिस ने NDPS ACT की धारा 52A के तहत इन पदार्थों को नष्ट किया है.

बता दें कि यह नशीली सामग्री 42 अलग-अलग NDPS मामलों में जब्त की गई थी. जो जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई थीं. इन पदार्थों में हेरोइन, ब्राउन शुगर, पोपी स्ट्रॉ, चरस की छड़ें, चरस पाउडर, कोडीन बोतलें, बग पाउडर और गांजा पाउडर शामिल थे. 

सभी नशीली सामग्री को कानूनी प्रक्रियाओं और पर्यावरण सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट किया गया. इस प्रक्रिया के दौरान, कुल 6 क्विंटल, 60 किलोग्राम और 657 ग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया गया. नष्ट करने की प्रक्रिया में शोपियां के मजिस्ट्रेट और ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य मौजूद थे. जिनमें SPHqrs शोपियां, DySP DAR शोपियां, DySP CID CIK और DySP ANTF शामिल थे.

शोपियां पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिबद्धता को फिर से जाहिर किया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें.