Jammu and Kashmir : कश्मीर में सर्दी का मौसम अब एक नए चरण में प्रवेश कर गया है. चिल्लई-कलान के 40 दिनों की कड़ी सर्दी के बाद, कश्मीर अब चिल्लई-खुर्द में प्रवेश कर चुका है, जो अगले 20 दिनों तक चलेगा. इस बदलाव के साथ ही शोपियां में ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है.
बता दें कि बीती रात शोपियां की ऊँचाई वाली जगहों पर एक फुट तक बर्फ गिरी, जबकि मैदानों में करीब दो इंच बर्फ की परत जम गई.
गौरतलब है कि 19 फरवरी तक चलने वाले चिल्लई-खुर्द में सर्दी तो रहती है, लेकिन यह चिल्लई-कलान जितनी कड़ाके की नहीं होती. इस दौरान बर्फबारी होती रहती है, जो जलाशयों और कृषि के लिए लाभकारी साबित होती है, खासकर सेब के बगानों के लिए.
वहीं, स्थानीय निवासी बर्फबारी का स्वागत कर रहे हैं. उनका मानना है कि यह बर्फबारी सेब के बगानों और जल स्रोतों के लिए फायदेमंद होगी.
शोपियां में ताजा बर्फबारी ने सर्दी के मौसम को और भी खूबसूरत बना दिया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में सड़क संपर्क में कुछ हल्की रुकावटें आई हैं. प्रशासन ने यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है और बर्फ साफ करने वाली टीमें तैनात की गई हैं.