Workers Convention : अल्ताफ बुखारी की बयान- जमात इस्लामिया पर प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 22, 2024, 04:24 PM IST

Jammu and Kashmir : घाटी के वोटर्स की निगाहें अब, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर है. ऐसे में JK अपनी पार्टी ने शोपियां की जैनापोरा विधानसभा क्षेत्र के हिल्लो गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया. 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने की. इस दौरान, श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू, जैनापोरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गौहर हसन वानी और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इसके अलावा, पार्टी की वर्कर्स मीटिंग के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता ने अपने नेताओं को सुना. 

इस दौरान, अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामिया पर प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में आने का मौका दिया जाना चाहिए.

इसके अलावा, पार्ट प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने बीते दिनों शोपियां में हुई पूर्व सरपंच की हत्या पर खेद जताते हुए कहा कि घाटी में आज भी आंतकी हमले और टारगेट किलिंग जारी है. 

अल्ताफ बुखारी कहते हैं कि अनंतनाग में होने वाले मतदान से पहले, हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के रिहा किया जाना चाहिए ताकि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाल सकें.