Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ-साथ घाटी की सियासत गर्म होती जा रही है. जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पीडीपी युवाध्यक्ष वाहीद-उर-रहमान-पारा ने शोपियां में एक जनसभा की. वाहीद पारा ने घाटी के मतदाताओं से अपील की, वे आने वाले चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
आपको बता दें, इस दौरान वाहीद रहमान पारा के साथ वाची के पूर्व विधायक एजाज़ मीर, डीडीसी रजा वाहीद, डीडीसी सदस्य मुज़फ्फर जां, Yawer Bandat और उन्य नेता भी मौजूद रहे.
पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए, वाहीद रहमान पारा ने कहा कि हम सब ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानि जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि पीडीपी पार्टी और उसके कार्यकर्ता हर वक्त जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए, सबसे आगे रहे हैं.
वहीं, बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, वाहीद-उर-रहमान ने कहा, अगर गृहमंत्री को ऐसा लगता है कि पीडीपी या घाटी की अन्य किसी पार्टी ने फर्जी एनकाउंटर किए हैं, तो उन्हें इन मामलों की जांच कर दोषियों को सज़ा दिलानी चाहिए.