Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर की सियासत गर्म है. ऐसे में, पीडीपी लीडर इल्तिजा मुफ्ती और उनकी पार्टी विपक्ष पर हमलावर है. दरअसल, महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने शुक्रवार को कुलगाम में एक रोड शो किया.
इस दौरान, इल्तिजा मुफ्ती ने आज सुबह विपक्ष पर निशाना साधा. पीडीपी लीडर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि सिर्फ महबूबा मुफ्ती की जीत के डर से अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव स्थगित किए गए हैं.
इल्तिजा मुफ्ती ने ये बातें शोपियां में एक रोड शो के दौरान कहीं ..
बता दें कि ज़ैनापोरा के अलग-अलग गांवों में PDP का रोड शो हुआ. जिसमें इल्तिजा मुफ्ती ने PDP उम्मीदवार, महबूबा मुफ्ती के हक़ में लोगों से वोट मांगा . इस रोड शो के दौरान, स्टेट सेक्रेट्री ग़ुलाम मोहीउद्दीन, साबिक MLA एजाज़ अहमद मीर, DDC चेयरपर्सन बिलकिसा जान और अन्य लीडरान भी मौजूद रहे.
इसके अलावा, इल्तिजा मुफ्ती ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, घाटी में PDP की छवी ख़राब करने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन हम उन्हें इलेक्शन में जीत के साथ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं. और महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का कोई अस्तित्व नहीं है.
वहीं, उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने हमेशा जम्मू कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेंगी...