No Bridge For Years : शोपियां के इस इलाके में 7 सालों में नहीं बन सका पुल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 20, 2024, 07:23 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां स्थित ट्रेंज़ इलाक़े के लोग पिछले सात बरसों से रामब्यारा नाले पर पुल बनने का इंतेज़ार कर रहे हैं. 

आपको बता दें, स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले पर ब्रिज बनने का काम 2017 में शुरू कराया गया था. जोकि अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उनकी शिकायत है कि बेहद धीमी रफ्तार के साथ इस पुल के निर्माण का काम कराया जा रहा है. यही वजह है कि पिछले सात सालों में भी ब्रिज पूरा नहीं बन पाया है. 

गौरतलब है कि रामब्यारा नाले पर पुल ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने में कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

इलाके के लोगों ने बताया कि आने जाने के लिए यहां आरज़ी तौर पर पुल बनवाया गया था जो पिछले महीने टूट गया. बार बार शिकायत के बाद ज़िला इंतेज़ामिया की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.