Nomadic Migration : बुनियादी सुविधाओं से महरूम है घाटी का बकरवाल समुदाय !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 03, 2024, 07:31 PM IST

Jammu and Kashmir : नॉमेडिक बकरवाल कम्युनिटी हर साल गर्मियों के मौसम में वादी ए कश्मीर का रुख करता है. ज्यादातर लोग जम्मू से कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाक़ों में अपने पशु चराते हैं. जिससे जानवरों को गर्मी से काफी राहत मिलती है. 

ऐसे में, अगर हम शोपियां ज़िले के सुदूर इलाक़े गरनाड में रहने वाले खानाबदोश की बात करते है. यहां के लोग बुनियादी सहूलत से काफी महरूम है... गांव में सही तरीके की सड़क नही है. 

सही रोड के बिन बकरवाल समुदाय के लोगों को ज़रुत के वक्त मेडिकल तक पहुंचने में काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ बकरवाल समुदाय के लोगों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है और सरकार स जल्द से जल्द बुनियादी सहूलत फराहम करने की अपील की है...