Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के चलते कश्मीर घाटी का चुनावी अखाड़ा रंगीन है. ऐसे में, घाटी की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. वहीं, रविवार को इंडिया गठबंधन की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने शोपियां में एक ज्वॉइंट रोड शो का आयोजन किया.
बट्टापोरा से शुरू होने वाली ये रैली कैलर पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान, बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. रोड शो के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं ने लोगों से वोट की अपील की.
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर Shabir Ahmad Kullay ने कहा कि, एक तरफ भाजपा, पीडीपी और आरएसएस जैसी पार्टियां हैं, जो लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती हैं. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस है जो कश्मीर और कश्मीरियों के वजूद के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए हम लोगों से ये कहना चाहते हैं कि वे अपने बच्चों और नौजवानों के भविष्य के लिए चिंता करें और हमारा साथ दें.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हम घाटी में शांति स्थापित करेंगे. क्योंकि जम्मू कश्मीर में अमन बेहद जरूरी है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. घाटी की तमाम राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रही हैं. साथ ही जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जुटी हुई हैं. ऐसे में, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और सीनयर लीडरान चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक दूसरे के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं...