Farooq Abdullah : शोपियां दौरे पर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, बोले - विधानसभा चुनाव के लिए यही सही वक्त !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 10, 2024, 11:19 AM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला बुधवार को शोपियां पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद कुली के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

अपने इस दौरे के दौरान, फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लकर मीडिय से बातचीत की. उन्होंने घाटी में तत्काल राजनीतिक सुधारों और लोकतांत्रिक शासन की जरूरत पर गौर फरमाया.

फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए तर्क दिया कि घाटी के मुद्दों और आकांक्षाओं पर काम करने के लिए एक प्रतिनिधि सरकार की बहाली बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए यह सही समय है. ऐसे में, उन्होंने केंद्र सरकार से बिना किसी देरी के इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरा करने की अपील की. 

फारूक अब्दुल्ला ने सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सार्वजनिक चर्चा में चुनिंदा यादों को भी संबोधित किया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लोग कठुआ हमले के बारे में बात करते हैं, लेकिन रियासी को क्यों भूल गए ? उन्होंने जनता से हिंसा और अन्याय की सभी घटनाओं को याद रखने और समान रूप से संबोधित करने का आग्रह किया.