Mazaham Attack : M.Y. तारिगामी ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर हुए हमले की निंदी की...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 02, 2024, 08:25 PM IST

Jammu and Kashmir : CPI(M) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने एक कड़े बयान में मजहम इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हाल ही में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह रोजगार की तलाश में घाटी आए निर्दोष मजदूरों के खिलाफ एक जघन्य कृत्य बताया है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को हुए इस हमले में मजदूर घायल हो गए.

आपको बता दें कि CPI(M) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर बार-बार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसी घटनाएं मौजूदा सरकार और राज्यपाल शासन दोनों के दौरान हुई हैं. उनकी यह टिप्पणी मजहम क्षेत्र में हाल ही में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए हमले के मद्देनजर आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी है.

बता दें कि गैर-स्थानीय श्रमिकों के खिलाफ हिंसा न केवल सरकार बनने के बाद, बल्कि राज्यपाल शासन के दौरान भी जारी रही है, जिससे इस बात पर बल मिलता है कि ये घटनाएं लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा कमी को दर्शाती हैं, जिससे क्षेत्र के कमजोर श्रमिक प्रभावित हो रहे हैं.