Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी को जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाला मुगल रोड, भारी बर्फबारी के चलते तीन महीने से बंद था. अब इसे एक बार फिर खोल दिया गया है और एक तरफा ट्रैफिक को पूंछ से कश्मीर की ओर जाने की इजाज़त दी गई है.
तकरीबन 84 किलोमीटर लंबी इस सड़क को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू डिवीजन के राजौरी और पुंछ से जोड़ने के लिए वैकल्पिक रास्ते के तौर पर अहम माना जाता है. लेकिन सर्दियों में यह इलाका बर्फबारी और एवलांच की चपेट में आने के कारण अक्सर बंद हो जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों के दौरान यह रास्ता कई महीनों तक बंद रहता है जिससे लोगों का बाकी इलाकों से संपर्क कट जाता है. कारोबार, स्वास्थ्य सेवाएं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर इसका गहरा असर पड़ता है.
एक सामाजिक कार्यकर्ता मिथा गथू कहते हैं, "हर साल यही हाल होता है. तीन-तीन महीने तक रोड बंद रहती है. हमें बार-बार मांग करनी पड़ रही है कि सुरंग बनाई जाए ताकि ये रास्ता हर मौसम में खुला रहे."
स्थानीय निवासी शाहिद अहमद ने भी सुरंग की मांग करते हुए कहा, "अगर पीर की गली से पोशाना के बीच एक टनल बना दी जाए तो ये रास्ता कभी बंद नहीं होगा. इससे कारोबार बढ़ेगा, टूरिज़्म को फायदा होगा और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी."
लोगों ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अपील की है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और सुरंग निर्माण की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए.
फिलहाल एक तरफा ट्रैफिक शुरू होने से यात्रियों और व्यापारियों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन लंबे समय के समाधान के लिए सुरंग ही एकमात्र विकल्प माना जा रहा है.