Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में आतंक से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया.
सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, उन पर हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं में शामिल होने या आतंकियों से ताल्लुक रखने का शक है. पुलिस का यह ऑपरेशन हाल के घटनाक्रमों की जांच का हिस्सा है, जिसका मकसद सक्रिय आतंकियों या अवैध गतिविधियों से जुड़ी कोई भी कड़ी ढूंढना है.
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी सर्च ऑपरेशन कानून के तहत जरूरी अनुमतियों के साथ किए जा रहे हैं और यह कई मामलों की जांच से जुड़े हुए हैं.
इसी तरह, नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमात-ए-इस्लामी (JeI) संगठन के एक सदस्य के घर की तलाशी ली. गौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी एक प्रतिबंधित संगठन है और इसके कई सदस्यों पर आतंक से जुड़े मामलों में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन तलाशी अभियानों का मकसद संभावित आतंकी नेटवर्क को तोड़ना और किसी भी आतंकी गतिविधि को समय रहते रोकना है. तलाशी के दौरान संदिग्ध दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जब्त किया गया है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
इस अभियान के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि अगर वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को खबर दें.
फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और पुलिस का कहना है कि आतंक से जुड़े मामलों में सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी...