Jammu and Kashmir : जनता दल यूनाइटेड (JDU) की शोपियां यूनिट ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के हालिया बजट पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने इसे गरीब-विरोधी बजट करार दिया और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.
दिहाड़ी मजदूरों और संविदा कर्मचारियों की अनदेखी
JDU नेताओं ने कहा कि बजट में दिहाड़ी मजदूरों और संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है. ये वही वर्ग हैं, जो लंबे समय से NC का समर्थन करते आए हैं, लेकिन अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
‘NC का बजट जनता के साथ विश्वासघात’
JDU नेताओं ने कहा कि बजट में गरीबों के लिए कोई ठोस राहत नहीं दी गई. पार्टी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा पेश किए गए बजट में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत कुछ लाभ दिए गए हैं, लेकिन यह सिर्फ 1.5-2% परिवारों तक ही सीमित है. बाकी जनता को इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा.
NC की नीतियों पर सवाल, जनता के गुस्से की चेतावनी
JDU नेताओं ने कहा कि NC की नीतियां आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गरीबों की अनदेखी जारी रखी, तो जनता आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब देगी.
‘NC को जनता को जवाब देना होगा’
JDU नेशनल कॉन्फ्रेंस से बजट पर पुनर्विचार करने और वंचित वर्गों के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. पार्टी ने कहा कि जनता को अब बहकाया नहीं जा सकता, उन्हें उनके अधिकार देने होंगे.
NC की नीतियों पर JDU का यह हमला बताता है कि कश्मीर की सियासत में नए समीकरण बन रहे हैं...