Cyber Crime Workshop : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शोपियां के लोगों के लिए आयोजित की साइबर क्राइम वर्कशॉप !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 27, 2024, 08:20 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां ज़िले में डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से साइबर क्राइम मामलात के मामलात को लेकर एक दिवसीय जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम का मकसद मक़ामी लोगों को डिजिटल जमाने में खुद को महफूज़ रखने के लिए कई ज़रूरी चीज़ों से जागरूक कराया गया. 

इस दौरान बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स, टीचर्स और सीनियर सीटिजन सहित दीगर लोगों ने भी हिस्सा लिया. Cyber ​​Security Experts ने लोगों को कई सारे स्कैम्स के बारे में बताया और साथ ही डैमो भी करके दिखाए. 

वहीं, इस मौक़े पर SSP तुनुश्री ने कहा कि साइबर के ख़तरे तेज़ी से फैल रहे है और हर शख्स का इसका शिकार हो रहा है जिसकों लेकर जेके पुलिस को ये कदम की उठाने की ज़रुरत थी. और इस दौरान उन्होने लोगों से कहा कहा कि अगर किसी भी साइबर फ्रॉड की जानकारी मिलती है तो फौरन ही रिपोर्ट करे. ऐसा करने से इस मामले को रोकथाम करने में मदद मिलेगी...