Irrigation Supply System : इरिगेशन सप्लाई लाइन में जंग से परेशानी शोपियां के किसान हैं परेशान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 18, 2024, 06:06 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के रहने वाले कीगाम के स्थानीय बाशिन्दे इन दिनों सिंचाई पाइपों के पतले होने के कारण वॉटर सप्लाई की भयंकर समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके की इरिगेशन सप्लाई सिस्टम में काफी रुकावट आ रही है. जिससे स्थानीय किसानों और परिवारों में बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. क्योंकि मूल रूप से किसानों को अपने खेतों की सिचांई करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इरिगेशन वॉटर का मेन सोर्स जो कीगाम में कई नहरों और खेतों को पानी देता है. बुरी तरह से इनर डेमेज है. क्योंकि पाइपें जंग खा गई हैं और जंग इतना जम गया है कि पाइप में पाने के संचालन की जगह कम हो गई है. पिछले कुछ सालों में मरम्मत न होने से स्थिति को और खराब कर दिया है. खेत सूखे हैं और फसलों को भी खतरा है...

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि हम समस्या का सामना कर रहे हैं. हमारी खेती वाली जमीन सूख रही है क्योंकि पानी की सप्लाई बाधित है. अधिकारियों से बार-बार अपील करने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं किया गया है. इसके बाद, लोगों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है...