Indian Army : शोपियां में पकड़े गए आतंकियों के दो सहयोगी, सुरक्षाबलों की ज्वॉइंट कार्रवाई...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 11, 2024, 02:04 PM IST

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की ज्वॉइंट टीम ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शनिवार को सेना की 44 RR और CRPF की 14वीं बटालियन ने, स्थानीय पुलिस के साथ मलिक चक चौराहे पर एक ज्वॉइंट नाका चेकिंग शुरू की. चैकिंग के दौरान, 2 आतंकियों के दो सहयोगियों को पकड़ा गया. 

पकड़े गए आतंकी सहयोगियों की पहचान कर ली गई है. दोनों ही आतंकी शोपियां के स्थानीय निवासी है. बता दें कि सुहैब इकबाल मलिक और तुफैल यूसुफ मलिक, शोपिंया के बाबा मोहल्ला के रहने वाले हैं. 

गौरतलब है कि शोपियां पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "शोपियां पुलिस, 44 RR और 14BN CRPF द्वारा मलिक चेक क्रॉसिंग पर ज्वॉइंट नाका चेकिंग के दौरान, आतंकवादियों के दो योगियों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया. जिसके बाद, हीरपोरा पुलिस स्टेशन में इसपर FIR 14/2024 दर्ज की गई और जांच जारी है." 

आपको बता दें कि इन दोनों ही आरिपियों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद, इस मामले में हीरपोरा पुलिस स्टेशन में UA (P)A की संबंधित धाराओं के तहत FIR संख्या 14/2024 दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.