JK Health Department : भारी बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 06, 2025, 07:24 PM IST

Jammu and Kashmir : भारी बर्फबारी और सड़कों पर मुश्किल हालात के बीच, शोपियां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इमरजेंसी में फंसी एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित किया है. कड़ाके की ठंड, भारी बर्फबारी और ऐसे मुश्किल हालात में हेल्थ डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई विभाग की प्रतिबद्धता का परिचय देती है.  

जिले में सेडोव नामक दूर-दराज के गांव की रहने वाली महिला को खराब मौसम और भारी ठंड के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड से जूझ रही महिला को फौरन इलाज की जरूरत थी. बर्फ से भरी सड़कें और जोखिम भरे इलाके परिवहन के लिए चुनौतिपूर्ण हालात में हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोकल प्रशासन और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर, एक स्पेशल एम्बुलेंस और एक कुशल चिकित्सा दल सहित संसाधनों को तुरंत जुटाया.

हालात से उलट मौसम और बर्फीली सड़कों से गुजरते हुए, टीम ने मरीज को अस्पताल में सुरक्षित पहुँचाया. जहाँ उसे फौरन इलाज मुहैया कराया गया. हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मौसम की सभी चुनौतियों की परवाह किए बिना सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपने संकल्प को पूरा किया.

मरीज के परिवार ने हेल्थ डिपार्टमेंट और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. परिवार के लोगों ने कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई आम जनता के लिए डिपार्टमेंट के समर्पण को दर्शाती है. साथ ही, ज़रूरत के वक्त आम लोगों को वक्त पर इलाज मुहैया कराना उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

वहीं, शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने हेल्थ डिपार्टमेंट की कोशिशों की तारीफ की और मुश्किल हालात के दौरान, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल लोगों की मेहनत की सराहना की...