Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर में अनंतनाग के अलावा दूसरे ज़िलों में टूरिस्ट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से काफी कोशिश की जा रही है. लेकिन बाज वजूहात के बिना पर इन मंसूबों को जमीन पर उतारना मुश्किल हो रहा है.
इसी मंसूबे के तहत शोपियां शहर में बुथू चौक पर म्यूनिसिपल काउंसिल की तरफ से एक फव्वारा लगाया गया था. पिछले दिनों इसका उद्घाटन भी हुआ था. फव्वारा लगाने का मकसद ये था कि शहर खूबसूरत लगे. लेकिन ये फाउंटेन अब धीरे धीरे कार पार्किंग की जगह बनता जा रहा है.
आपको बता दें कि मार्केट में आने वाले लोग फव्वारे के आसपास की गाड़ी पार्क करने लगे हैं. जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती ही छिप गई है. ऐसे में, इलाके के लोगों ने स्थानीय दुकानदारों, म्यूनिसिपल काउंसिल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और स्थानीय प्रशासन से इस मामले में ध्यान देने की अपील करते हुए गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.