Leaf Miner Blotch : जैनापोरा में लीफ माइनर से परेशान सेब के किसान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 06, 2024, 06:36 PM IST

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के सेब किसान इन दिनों परेशान हैं. दरअसल, शोपियां जिले के जैनापोरा स्थित सेब के बागान लीफ माइनर ब्लॉच का शिकार हैं.  

किसानों का कहना है कि लीफ माइनर सेब के पेड़ों के पत्तों को खा रहे हैं. जिससे उनका सारा पोषण खत्म हो रहा है. इसके अलावा, किसानों ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा दिए गए खतरनाक कीटनाशक भी कार्य नहीं कर रहे हैं. 

सेब किसानों कि शिकायत है कि फलों पर इस कीटनाशक का सीधे तौर पर असर पड़ता है. इसके अलावा, यह लीफ माइनर और कीड़ों को नष्ट करने में कारगर नहीं है.   

गौरतलब है कि Apple leaf blotch miner (ALBM), एक तरह का कीट है. जो शोपियां के जैनापोरा क्षेत्र में सेब के बागानों में फैल रहा है. इसके अलावा, इसका असर पड़ोसी गांव के बागानों तक भी फैल गया है. जिससे इलाके के किसान काफी चिंतित हैं. 

जैनापोरा के एक किसान, मुंतज़िर अहमद, बताते हैं कि ये कीट बीते दो सालों से यहां के बागानों में फैला हुआ है. जोकि पेड़ के पत्तों को खाकर, उनपर गोल धब्बे छोड़ देता है. 

इसके अलावा, इलाके के किसानों ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट और SKUAST-K से इस मामले में जरूरी कदम उठाने की मांग की है. साथ ही, कीट के लाइफ साइकिल की स्टडी करने की भी बात कही है, जिससे कीट को खत्म करने में आसानी हो सके और सेब के बागानों को बचाया जा सके.