Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अवैध खनन से निपटने के लिए प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में, शोपियां जिला प्रशासन ने रविवार रात, खनन विभाग औ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिले भर में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी कर अवैध खनन पर कार्रवाई की.
डिप्टी कमिश्नर शाहिद सलीम डार के देखरेख में चलाए जा रहे इस मिशन का उद्देश्य, घाटी में लगातार हो रही अवैध खनन गतिविधियों से निपटना है, जो इलाके के कुदरती संसाधनों और ecological balance को खतरा पहुंचा रही हैं.
बता दें कि खनन विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने देर रात नाला रेमीयारा पहुंच औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सरकार के ऑर्डर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
वहीं, जिला खनन अधिकारी नसीर अहमद ने बताते हैं कि "अवैध खनन हमारे पर्यावरण और स्थानीय आजीविका के लिए एक बड़ा खतरा है. रविवार रात इलाके में छापेमारी कर हमने इसमें शामिल लोगों का ब्योरा लिया है और जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दिन-रात अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक हमने कुल 190 वाहन जब्त किए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि, जब तक इलाके से अवैध खनन बंद नहीं हो जाता हमारी कार्रवाई जारी रहेगी. "
नसीर अहमद ने बताया कि इससे पहले भी शोपियां जिला प्रशासन की ओर से एडवाइज़री जारी की गई है. जिसमें, रात से लेकर सुबह तक किसी भी तरह का खन्न प्रतिबंधित है. लोगों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए, शाम होने के बाद से सुबह तक किसी भी इलाके, नाले और नदी में माइनिंग मशीनों की एंट्री बैन है.
उन्होंने आगे कहा कि हम किसी को भी किसी भी समय अवैध खनन करने की इजाजत नहीं देंगे. हमारी लगातार सतर्क हैं, और हम तब तक कार्रवाई करते रहेंगे जब तक कि यह समस्या पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती.
गौरतलब है कि रविवार देर रात प्रशासन की छापेमारी में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी, वाहन और अन्य उपकरण जब्त किए गए. साथ ही, नियमों का उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई.