Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी में दूरदराज़ के ग्रामीण इलाके को बेहतर मेडिकल फैसलिटीज देने के साथ ही इन्तेजामिया और अवाम के बीच मजबूत संबंध कायम करने के मकसद से CRPF ने फ्री मेडिकल कैंप लगाया.
दरअसल, CRPF की 178 और 14 बटालियन की ओर से शोपियां के बार्थीपोरा गांव में ये कैम्प लगाया गया था . CRPF की 178 और 14 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर्स ने इस कैम्प का उद्घाटन किया .
इस मौके पर गांव के सरपंच समेत बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए . फ्री मेडिकल कैंप के दौरान गांव और उसके आसपास के गांवों की महिलाओं. बुजुर्गों ने फ्री मेडिकल कैंप का फायदा उठाया.
बता दें कि इस मेडिकल कैंप में मरीज़ों को बीमारी के हिसाब से मुफ़्त दवाएं भी दी गईं . वहीं, लोगों ने इस मौक़े पर CRPF का शुक्रिया अदा कर मुस्तक़बिल में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित कराए जाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की .