Jammu and Kashmir : देशभर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट्स कैंप लगाकर महिलाओं को जागरूक कर रहें हैं. इसी के तहत शोपियां जिले के बलापुर में कृषि विज्ञान केंद्र ने भी एक जागरुकता कैंप का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं को एग्रीकल्चर, एंटरप्रेन्योरशिप, हेल्थ, और एजुकेशन से जुड़ी तमाम सरकारी स्कीमों की जानकारी दी गई.
यही नहीं, इस कैंप में स्थानीय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कैंप का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर दिल मोहम्मद मकदूमी ने किया. इस दौरान उनका कहना था कि इन इलाकों में महिलाओं की एक्टिव भागीदारी से न सिर्फ सामाजिक और आर्थिक विकास होगा बल्कि इसके लिए महिलाओं को, उनके लिए डिज़ाइन की गई स्कीमों के बारे में जानना भी जरुरी है. और ये कैंप इस लक्ष्य की दिशा में एक पहल है.