Jammu and Kashmir : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू पहुंचे. जेपी नड्डा ने जम्मू पहुंच पार्टी की वर्किंग कमेटी की एक बैठक बुलाई.
जेपी नड्डा ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. मीटिंग के दौरान बीजेपी वर्किंग कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए, पार्टी वर्कर्स को जीत का मंत्र दिया. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई यह मीटिंग बेहद अहम है.
इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना, तरुण चुघ, जी किशन रेड्डी और डॉ. जितेंद्र सिंह समेत बड़ी तादाद में बीजेपी के लीडरान शामिल रहे. मीटिंग के दौरान, असेंबली इलेक्शन की रणनीति पर गौरो फ़िक्र किया जाएगा ताकि आने वाले असेंबली इलेक्शन में पार्टी को जम्मू कश्मीर में कामयाब बनाया जा सके...