Jammu and Kashmir : पूरे मुल्क में इन दिनों 71वां आल इंडिया को-ऑपरेटिव वीक मनाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट की ओर से शोपियां में जागरूकता प्रोग्राम का उद्घाट किया गया .
शोपियां टाउन हॉल में आयोजित इस प्रोग्राम में District Development Commissioner (DDC) Shopian, Mohammad Shahid Saleem Dar के अलावा ज़िले की अलग-अलग को-ऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े लोगों ने शिरकत की.
बता दें कि 14 से 20 नवम्बर तक मनाए जाने वाले को-ऑपरेटिव वीक (Co-operative Week) का मक़सद राष्ट्रीय स्तर पर भारत को मआशी एतबार से मजबूत बनाया जा सकता. इसे लेकर जागरूकता पैदा करना है.
यही वजह है कि इस प्रोग्राम की थीम Role of Cooperatives in Building Bharat रखी गई है. इसके तहत बुधवार के प्रोग्राम में उन इलाक़ों की निशानदही करने पर चर्चा हुई जहां को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए बिज़नेस के अनुमान काफ़ी रौशन हैं.
इस मौके पर DDC ने को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के की तारीफ करते हुए कहा कि इसकी कोशिशों से बड़ी तादाद में तालीम याफ्ता नौजवान को-ऑपरेविट सोसाइटी से जुड़ रहे हैं. प्रोग्राम के दौरान महकमे की खिदमात का एतराफ करते हुए को-ऑपरेटिव और दीगर मेम्बरान को एज़ाज़ भी दिया गया...