Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के शोपियां शहर में एक दुकान और चार वाहन जलकर खाक हो गए हैं. दरअसल, बीती रात शहर की एक स्थानीय दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि वहां खड़े, चार वाहन जलकर खाक हो गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि फायर डिपार्टमेंट को इस पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा.
बता दें कि आग की जद में आकर, एक कार और बाइक समेत चार वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, दुर्घटना से वाहनों के मालिक काफी परेशान हैं.
जले हुए वाहनों में से एक वाहन मालिक बताते हैं कि उनकी गाड़ी न सिर्फ परिवहन का साधन थी, बल्कि उनके रोजगार का भी एकमात्र जरिया था. उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत और पैसे को आग की भेंट चढ़ते देखना वाकई दिल दहला देने वाला है.
सूत्रों के मुताबिक, कार डेंटर की लापरवाही की वजह ये दुर्घटना हुई. कार डेंटर, एक ECO कार के पेट्रोल टैंक के पास वेल्डिंग मशीन से कार की डेंटिंग कर रहा था. इसी दौरान, कार में आग लग गई. जिसके बाद, वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग बढ़ते देख, फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई.
फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंच, आग पर काबू पा लिया...