Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बागवानी योजना एवं विपणन विभाग ने आज समग्र क्षेत्र विकास कार्यक्रम (HADP) के तहत जिले के लाभार्थियों को दो रीफर ट्रकों की चाबियां सौंपी हैं. के लिए अगलार शोपियां में एक प्रोग्राम का आयोजन किया.
शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए, सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के लाभार्थियों द्वारा खरीदे गए ट्रकों की चाबियाँ सौंपी.
बता दें कि हर एक रीफर ट्रक की भार क्षमता (load capacity) 26 मीट्रिक टन है. जोकि फलों और फसलों की कटाई के बाद, उन्हें सुरक्षित रख बाजारों तक ले जाएगा. ये ट्रक नियंत्रित वातावरण (controlled atmosphere) में फलों और सब्जियों को लंबी दूरी तक ले जाने में सक्षम हैं.
गौरतलब है कि फलों की शेल्फ लाइफ और व्यापार में मुनाफे के कारण, घाटी की लोकल कोल्ड चेन इंडस्ट्री में नियंत्रित वातावरण (controlled atmosphere) वाले ट्रकों की मांग बढ़ रही है. जो किसी भी मौसम में तय वक्त के अंदर, किसान के फलों और सब्जियों को बाजारों तक पहुंचा सकते हैं.
HADP प्रोग्राम के तहत, सरकार लोकल फ्रूट इंडस्ट्री को मदद करने के लिए ‘Strengthening of Agricultural Marketing- Project 4’ घटक के तहत 25 लाख रुपये की लागत वाली प्रत्येक इकाई पर 75% सब्सिडी प्रदान करती है.
इस मौके पर, डिप्टी कमिश्नर ने इस उपलब्धि के लिए विभाग की तारीफ की तथा अन्य लोगों, विशेषकर बेरोजगार नौजवानों से अपील की कि वे अपने आर्थिक उत्थान के लिए सरकार की आजीविका एवं रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ उठाएं.
वहीं, डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम ने बताया कि "अगलार के दो उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही HADP योजना के तहत दो रीफर ट्रक (Special Purpose Vehicle) दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया, बीते साल अगलार शोपयां के लाभार्थी को एक रीफर ट्रक दी गई थी. इस साल 2 नए ट्रक दिए गए हैं और 3 अन्य ट्रकों को दिए जाने की प्रक्रिया जारी है."
इस कार्यक्रम में AMO, HP&M और शोपियां के DIO के साथ-साथ विभाग के अन्य अधिकारी और लाभार्थी भी मौजूद थे.